दतिया। खेत में मवेशी घुसने पर हुआ विवाद एदोनों ओर से आमने सामने हुई गोलीबारी । 40 से अधिक गोलियां चलाई गयीं । मृतकों की संख्या हुई 5
प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच हुई गोलीबारी में 5 लोगो की हुई हत्या
मवेशी चराने को लेकर हुआ विवाद खेत पर ही प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग गोलीबारी में प्रकाश दांगी रामनरेश दांगी सुरेंद्र दांगी और राजेंद्र पाल राघवेन्द्र पाल की गोली लगने से मौत की खबर करीव आधा दर्जन लोगों की घायल होने की भी खबर दोनों गुटों में तीन दिन पहले भी हुआ था विवाद दोनों लोगो ने सिविल लाइन थाने में कराया था मामला दर्ज मौके पर भारी पुलिस बल तैनात।गांव पुलिस छ्वनी में तब्दील ।
ग्राम रेड़ा थाना सिविल लाइन जिला दतिया की सनसनीखेज घटना
