मानवता परिवार एवं टीम रोटी बैंक द्वारा क्रिसमस डे एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती (सुशासन दिवस) के पावन अवसर पर
सेवा भाव से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर— प्रसादी वितरण किया गया। साधु-संतों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबल वितरित किए गए
यह कार्यक्रम प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, करुणा और मानवता के संदेश तथा स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के राष्ट्र सेवा, सुशासन और नैतिक मूल्यों से प्रेरित रहा।
मानवता परिवार सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखता है।
हम सभी धर्मों, आस्थाओं और परंपराओं का समान सम्मान करते हुए। प्रेम, सेवा और भाईचारे के भाव से समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा संदेश स्पष्ट है— धर्म कोई भी हो, इंसानियत सबसे बड़ी पूजा है। सेवा ही संकल्प है, सेवा ही उत्सव है।
इस अवसर पर स्टेनी डी सिलवा, रेणु डी सिलवा, अर्पिता, टॉम जॉस, सिन्नी टॉम, हेनरी सोलोमन, रोशन पॉल एनसीमोल, जोशना जोशी, जिसना जोशी, बबलू सिंधी, दीपक चावला, तिलक सिंह भदौरिया, रोमा शर्मा, अंकिता शर्मा, रानी जैन, निशा पांडे, कविता बालवानी, शिवांगी शर्मा, अशोक अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे
सर्वधर्म समभाव, सेवा और मानवता का सुंदर संगम

