इटावा-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शरद बाजपेयी ने अटल पथ पर आमरण-अनशन हेतु जनता के सम्बोधन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रशासन की लापरवाही, बेशर्मी और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान के लिए 21 दिसम्बर को अटल पथ पर अटल जी के चरणों में सुबह 10 बजे आमरण अनशन पर बैठूंगा।शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं लगातार प्रशासन को प्रार्थना पत्र देता रहा और प्रशासन लापरवाही और बेशर्मी लादे हुए चैन की नींद सोता रहा प्रशासन की लापरवाही चरम सीमा पर है और मुझे लगता है कि प्रशासन शासन को भी अटल जी की प्रतिमा के विषय में सही जानकारी नहीं दे रहा है। जैसा कि आप सबको विदित है कि पहले श्रद्धेय अटल जी की हाथ जोड़कर प्रतिमा लगाई गई थी मेरे विरोध करने पर प्रतिमा तो हटाई गई लेकिन इस प्रतिमा को हाथ जोड़कर हटाकर, उन्हीं हाथों को छाती पर रख दिया गया फिर मैंने लगातार इसका विरोध किया कि अटल जी का जो सम्मान है उनकी जो ख्याति है उनकी गरिमा के अनुरूप ही सावधान की मुद्रा में प्रतिमा को लगाया जाए इसके बाद कई विभागों को नोटिस भी दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और प्रतिमा आज तक कपड़े में लिपटी है।अटल जी की प्रसिद्ध कविता हार नहीं मानूंगा भी दीवार पर गलत लिखी गई थी जिसको मेरे द्वारा विरोध करने के बाद सही कराया गया प्लेटफार्म की ऊंचाई बहुत कम थी मैंने खड़े होकर प्लेटफार्म को ऊंचा कराया प्लेटफार्म की चौड़ाई बहुत कम है उसकी चौड़ाई दो घेरों के पहले एक नया घेरा बनाकर चौड़ाई बढ़ाई जाए साथ ही लाइटें और फुब्बारे लगाए जाएं और प्रतिमा के ऊपर एक छत्र लगाया जाए, ऐसी मैंने प्रशासन से मांग की थी इस पर प्रशासन काम ना कराने की बेशर्मी व लापरवाही अपनाए हुए हैं।शरद बाजपेयी ने कहा कि मैंने इटावा डीएम को 4 दिसंबर को प्रार्थना पत्र दिया था कि अटल जी की प्रतिमा को सावधान की मुद्रा में लगाया जाए और मेरी अन्य मांगों को 20 दिसंबर तक पूर्ण किया जाए जिससे 25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा का अनावरण हो सके अगर 20 दिसंबर तक कार्य पूर्ण ना हुआ तो मैं 21 दिसंबर से अटल पथ पर अटल जी के चरणों में आमरण अनशन पर बैठूंगा। प्रशासन की कार्यशैली शासन को बदनाम कर रही है जबकि मुख्यमंत्री योगी जी के शासन में सभी को न्याय मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि प्रशासन योगी सरकार को सही जानकारी न देकर गुमराह कर रहा है।शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं इटावा की जनता को बताना चाहता हूं कि अटल पथ कचहरी पर 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे मैं अटल जी के सम्मान में आमरण अनशन पर बैठूंगा, चाहे मेरे प्राण ही क्यों न चले जाएं पर छाती पर रखे हुए प्रतिमा का अनावरण नहीं होगा, मैं आमरण अनशन पर अटलके सम्मान के लिए बैठ रहा हूं।
अटल पथ पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी का आमरण अनशन 21 दिसंबर से होगा शुरू

