इटावा(सैफई )-क्षेत्र के ग्राम झिगूपुर और चौबेपुर गांव में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक गहराता जा रहा है। शुक्रवार दोपहर खेत पर जा रही एक बुजुर्ग महिला पर सूअर ने अचानक हमला कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है। ग्राम झिगूपुर निवासी स्वर्गीय गंभीर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी उर्मिला अपने खेत की ओर चौबेपुर गांव की तरफ जा रही थीं। रास्ते में झाड़ियों से आए जंगली सूअर ने उन पर धावा बोल दिया। महिला के शोर मचाने पर पास में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह बचाया। घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई और घर जाने की अनुमति दे दी। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से जंगली सूअर लगातार खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। इसके साथ ही राह चलते लोगों पर अचानक हमला कर देते हैं। इससे दोनों गांवों में भय का माहौल है। ग्रामीणों बड़ी संख्या मे सूअर को पकड़ने और गांव से बाहर खदेड़ने का प्रयास कर रहे है। ग्राम झिगूपुर के पूर्व प्रधान आनंद उर्फ बबलू यादव ने कहा कि ग्रामीणों में भारी दहशत है। कई बार वन विभाग को सूचना देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
सैफई क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक, खेत जाते समय महिला पर हमला

