भगवान पार्श्वनाथ एवं भगवान चंद्रप्रभु के जन्म-तप कल्याणक पर विविध आयोजन

जसंवतनगर-नगर में आगामी 13 से 15 दिसंबर तक जैन समाज द्वारा भगवान पार्श्वनाथ एवं भगवान चंद्रप्रभु के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव को बड़े धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरा नगर भक्ति-मय माहौल में डूबा रहेगा।पहले दिन 13 दिसंबर को प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा विधान संपन्न होगा। शाम के समय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके उपरांत नवीन रथ की बोलियाँ बोली जाएँगी। साथ ही पारंपरिक प्राचीन रथ पर कुबेर इंद्र, भगवान के सारथी, भगवान के माता-पिता, सौधर्म इंद्र आदि।14 दिसंबर को प्रातः अभिषेक व शांतिधारा विधान के बाद नवीन रथ की शुद्धि का विशेष कार्यक्रम संपन्न होगा।कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 15 दिसंबर को श्रीजी की भव्य जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे नगर में भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देगी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियाँ, धार्मिक स्वरूप और वाद्य-यंत्रों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है।

Please follow and like us:
Pin Share