इटावा महोत्सव में पहली बार की गई सूचना पत्रकार मीडिया कैंप स्थापना

इटावा-इटावा महोत्सव में इस वर्ष पहली बार सूचना-पत्रकार मीडिया कैंप की स्थापना की गई है। लंबे समय से पत्रकारों द्वारा की जा रही इस मांग को जिला प्रशासन ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है। मीडिया कैंप की व्यवस्था से कवरेज के दौरान पत्रकारों को सुगमता, सुरक्षित बैठने की जगह, इंटरनेट सुविधा और आवश्यक दस्तावेजों तक त्वरित पहुँच मिल सकेगी।अधिकारियों ने बताया कि महोत्सव में रोज़ाना बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि पहुंचते हैं, ऐसे में उनके लिए एक समर्पित कैंप की जरूरत महसूस की जा रही थी। नई व्यवस्था के बाद रिपोर्टिंग कार्य में आसानी होगी और कार्यक्रमों की सूचनाओं के प्रसार में तेज़ी आएगी। पत्रकारों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पारदर्शी और प्रभावी कवरेज को बढ़ावा मिलेगा।महोत्सव में मीडिया कैंप की शुरुआत को आयोजकों ने भी महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Please follow and like us:
Pin Share