कृषि विश्वविद्यालय का ग्यारहवाँ दीक्षांत समारोह 11 दिसम्बर को केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होगें समारोह के मुख्य अतिथि

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह 11 दिसम्बर को दोपहर एक बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। जिसको लेकर कृषि विश्वविद्यालय में तैयारियां की जा रही हैं। कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ल ने तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में बुधवार शाम 5 बजे समारोह की रिहर्सल की गई। कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे परिसर को रंगोली, चित्र और रंग विरंगे साजो सामान से सजाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय केन्द्रीय संचार मंत्री और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री, भारत सरकार श्रीमंत ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया होगें। समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री ऐदल सिंह कंषाना, मंत्री, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन एवं डाॅ. संजय कुमार, अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, नई दिल्ली समारोह के सारस्वत अतिथि होगें एवं दीक्षांत भाषण देंगे।
कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलगुरु प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 04 छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें स्नातक के 02, स्नातकोत्तर के 01 एवं पीएचडी के 01 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा 02 छात्राओं को सिरताज बहादुर सिन्हा स्मृति नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस दीक्षांत समारोह में स्नातक के 257 स्नातकोत्तर के 256 एवं पीएचडी के 30 छात्र, छात्राओं सहित कुल 543 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेंगी। समारोह में कुलगुरु प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ल द्वारा दीक्षोपदेश दिया जायेगा। समारोह में छात्र छात्राएं एवं उनके परिजन भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर माननीय अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित एरोपोनिक इकाई का उद्घाटन करेंगे एवं जैविक तालाब तथा एकीकृत कृषि प्रणाली (IFS) मॉड्यूल का अवलोकन करेंगे। साथ ही “माँ के नाम एक पौधा” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया जाएगा

Please follow and like us:
Pin Share