
केरल में मिला निपाह वायरस का एक और मरीज, संपर्क में 950 लोग, कोझिकोड में स्कूल-कॉलेज-दफ्तर बंद
केरल में निपाह वायरस से संक्रमित एक और मरीज की पहचान हुई है. इसके साथ ही निपाह संक्रमण के कुल मामले 6 हो गए हैं. राज्य सरकार के लिए राहत की बात ये रही कि 11 सैंपल जो पहले जांच के लिए भेजे गए थे, नेगेटिव पाए गए. निपाह के हालिया विस्फोट में अबतक दो…