Headlines

कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने ट्विटर बायो से हटाया कांग्रेस का नाम, क्या छोड़ने वाले हैं पार्टी?

कांग्रेस पार्टी के अंदर शनिवार का दिन एक बार फिर बड़ी हलचल लेकर आया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का नाम अपने एक्स के बायों से हटा दिया है. कमलनाथ और बेटे सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा के 5 दिनों के दौरे पर थे लेकिन बीच में ही उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला किया. जिसके बाद वो आज अनाचक दिल्ली आ रहे हैं.

अनुमान ये लगाया जा रहा है कि नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं. हालांकि ये अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है और ना ही ये जानकारी मिल सकी है कि नकुलनाथ अगर कांग्रेस पार्टी छोड़ते हैं तो वो किस पार्टी में ज्वाइन करने वाले हैं

.दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर निशाना
उधर कांग्रेस पार्टी के एक और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो डर रहे हैं या बिक रहे है वह जा रहे हैं. वहीं कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर दिग्विजय सिंह ने कहा है- मेरी कल ही कमलनाथ जी से बात हुई है, वह छिंदवाड़ा में हैं. बीजेपी में कमलनाथ के जाने की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए. जिस शख्स ने नेहरू परिवार के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी है, वह कभी ऐसा नहीं कर सकते.

Please follow and like us:
Pin Share