
जीआरपी पुलिस ने लड़की को ट्रेन से उतारकर परिजनों के किया सुपुर्द
इटावा- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में घर से नाराज होकर ट्रेन नं0 20404 प्रयागराज एक्सप्रेस में बैठी लडकी की सूचना पर उक्त लडकी को ट्रेन से उतारकर परिजनो को सुपुर्द किया जरिये कन्ट्रोल रूम सूचना प्राप्त होने पर ट्रेन नं0 20404 प्रयागराज एक्सप्रेस से एक लडकी घर…