इटावा सफारी पार्क मे चौथे दिन नेचर वाक का आयोजन

इटावा-इटावा सफारी पार्क में वन्य प्राणि सप्ताह 2025 (02 से 08 अक्टूबर) के चौथे दिन एक नेचर वाक का आयोजन किया गया।नेचर ट्रेल में प्रतिभाग करने वाले जनपद इटावा के 50 प्रकृति प्रेमियों में डॉक्टर, शिक्षक- शिक्षिकाएं, बच्चे एवं अन्य लोग शामिल रहे। इस नेचर वाक का मुख्य उद्देश्य आम लोगो में प्रकृति, पेड़ पौधे, चिड़ियों एवं अन्य जीव जंतुओं के प्रति लगाव पैदा करना है। इस दौरान पेड़ पौधों की 56 प्रजातियां, सरीसृप दो प्रजातियां, पक्षियों की 15 प्रजातियां, तितलियां की 8 प्रजातियां और ड्रैगनफ्लाई की 4 प्रजातियां देखने को मिली। नेचर वाक के साथ ही सारस क्रेन के संरक्षण पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। नेचर वाक एवं सारस गोष्ठी के आयोजन में प्रकृति प्रेमी एवं सोसायटी फॉर नेचर कांजेर्वेशन के संस्थापक डा राजीव चौहान के द्वारा अहम भूमिका निभायी गई। जिनके द्वारा सारस संरक्षण से संबंधित दुर्लभ तथ्यों को साझा किया गया।इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ अनिल कुमार पटेल द्वारा दो घंटे के नेचर वाक के दौरान प्रकृति से जुड़ी हुई विभिन्न मूलभूत एवं रोचक तथ्यों से अवगत कराया गया। प्रतिभागियों द्वारा काफ़ी प्रसन्नता व्यक्त की गई। सफारी पार्क का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।पांचवें दिन का कार्यक्रम 6 अक्टूबर को वन्यप्राणि सप्ताह के पांचवे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share