
जीव मात्र के प्रति दया का बोध होना ही सच्ची इंसानियत- पहाड़िया
भिंड – जीव मात्र के प्रति दया करुणा और उनकी रक्षा का बोध होना ही सच्ची इंसानियत है इन जीवों को भी कुदरत ने हमारी ही तरह जीने का अधिकार दिया है इंसान दुनिया का सबसे शक्तिशाली प्राणी है इसलिए हमारा फर्ज बनता है हम इन जीवों पर दया भाव रखें और इनकी रक्षा करें।…