पौधों से बढ़ेगी हरियाली, रिश्तों में आएगी ताज़गी लॉयंस क्लब का अनोखा पौधारोपण व मनोरंजक कार्यक्रम

मुरैना (मनोज जैन नायक) लाइंस क्लब मुरैना एलीट द्वारा पौधारोपण एवं अनोखा मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया ।
पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लायंस क्लब मुरैना एलीट ने रविवार को एक अनूठे अंदाज़ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान क्लब की ओर से प्रत्येक सदस्य को एक-एक मिनी चाँदनी का पौधा भेंट किया गया, जिसे वे अपने घर पर रोपित कर उसकी देखभाल करेंगे। यह पहल सदस्यों के लिए एक यादगार उपहार भी बनी।
क्लब अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी ने बताया कि पहले पौधारोपण कार्यक्रम अन्य स्थानों पर आयोजित होते थे, लेकिन वहाँ पौधों की नियमित देख रेख संभव नहीं हो पाती थी । इस बार सभी सदस्य अपने पौधों की व्यक्तिगत देखभाल करेंगे, जिससे यह प्रयास अधिक सार्थक होगा।
कार्यक्रम में मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए “खुल जा सिम सिम” गेम का आयोजन हुआ, जिसकी संयोजक लॉयन एकता गोयल एवं लॉयन श्वेता गोयल रहीं। खेल में सभी प्रतिभागियों को उपहार जीते और अंत में स्वादिष्ट डिनर का आयोजन हुआ।
पास्ट आर.सी. लायन डॉ. रितु राठी ने लॉयंस इंटरनेशनल की गतिविधियों व उद्देश्यों की जानकारी दी, जिससे सभी सदस्यों ने लॉयन होने पर गर्व महसूस किया।
इस अवसर पर पास्ट ज़ोन चेयरपर्सन लॉयन इंजी. नीता बांदिल, सेक्रेटरी लॉयन ज्योति मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन मयूरी गुप्ता, लॉयन मोनिका कंसाना, लॉयन प्रभा अग्रवाल, लॉयन मीरा अग्रवाल,लॉयन रानी अग्रवाल, लॉयन अनीता गर्ग,लॉयन डॉ. शिवानी तोमर, लॉयन पूजा शर्मा ,लॉयन ममता बंसल, लॉयन अंशुल गोलस, लॉयन मिनी गर्ग, लॉयन अंजना शिवहर, लॉयन अनुराधा गर्ग, लॉयन कंचन चावला, लॉयन सुरभि मित्तल, लॉयन पारुल गुप्ता, लॉयन सरिता गर्ग, लॉयन मोनिका गुप्ता ,आदि सदस्य उपस्थित रहीं।
लायंस क्लब मुरैना एलीट की यह पहल पर्यावरण संरक्षण और आपसी भाईचारे की मिसाल बनी

Please follow and like us:
Pin Share