दशलक्षण महापर्व पर जैन मंदिरों मे उत्तम सत्य धर्म के अवसर पर भव्य आयोजन
इटावा-श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, एस.डी. फील्ड श्री दिगंबर जैन मंदिर फूलन देवी डाडा में चल रहे दशलक्षण महापर्व के अंतर्गत सत्य धर्म के दिन विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ।प्रथम अभिषेक स्वर्ण कलश से किया गया। इसके पश्चात चार रजत कलशों से श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा चक्रेश जैन, दिलीप जैन, मुकेश, टिंक्वल, टिल्लू,…

