इटावा में चोरी का मुकदमा निकला पारिवारिक विवाद, पत्नी अपने गहने लेकर मायके पहुंची

इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र में जिस चोरी की घटना से हड़कंप मच गया था, उसका रविवार को खुलासा हो गया। मामला निकला पारिवारिक विवाद का, जिसमें पति ने सोने-चांदी के गहने चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि पत्नी बिना बताए मायके चली गई थी और अपने गहने खुद साथ ले गई थी।

थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम करपिया निवासी अरुण पुत्र राजनारायण ने 29 अगस्त की रात तीन अज्ञात चोरों पर आरोप लगाते हुए थाना बकेवर में अलमारी से पत्नी के गहने चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मु0अ0सं0 267/2025 धारा 305(ए) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में हुई विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी दौरान पत्नी बिना बताए मायके चली गई और अपना स्त्रीधन साथ ले गई।

पुलिस ने जब गहराई से पड़ताल की तो चोरी की कहानी संदिग्ध प्रतीत हुई। जांच के बाद रविवार को थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम दीवा स्थित पत्नी संध्या दीक्षित के मायके से आभूषण बरामद कर लिए गए। इनमें एक सोने की चेन, पांच अंगूठियां, दो झुमके, एक मंगलसूत्र, एक नाक की बेसर और दो जोड़ी पायल शामिल हैं।

थाना बकेवर पुलिस का कहना है कि मामले में चोरी की घटना असत्य पाई गई है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस बरामदगी में थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक, उ0नि0 विनीत पाण्डेय, हे0का0 मोहम्मद कलाम, का0 नरेन्द्र व म0का0 सरिता चौहान की टीम शामिल रही।

Please follow and like us:
Pin Share