जसवंतनगर मे अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, ट्रक सीज

जसवंतनगर(इटावा)-बलरई थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी (ट्रे.) अभय कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान लखेरे कुआं पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ट्रक पकड़ा।आगरा जिले की सीमा पर पकड़े गए इस ट्रक में नियमों के विपरीत ओवरलोड मौरंग भरी हुई थी। जांच में पता चला कि ट्रक ने रॉयल्टी कटवाने के बाद दोबारा अवैध तरीके से खनन कर मौरंग भरी थी। पुलिस ने तत्काल ट्रक को सीज कर खनन विभाग को सूचना दी।खनन अधिकारी ने नियमों के उल्लंघन पर ट्रक मालिक पर ₹50,000 का जुर्माना लगाया। इस मामले की रिपोर्ट एआरटीओ विभाग को भी भेजी गई है।

ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा ने कहा कि अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share