इटावा-श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, एस.डी. फील्ड श्री दिगंबर जैन मंदिर फूलन देवी डाडा में चल रहे दशलक्षण महापर्व के अंतर्गत सत्य धर्म के दिन विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ।प्रथम अभिषेक स्वर्ण कलश से किया गया। इसके पश्चात चार रजत कलशों से श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा चक्रेश जैन, दिलीप जैन, मुकेश, टिंक्वल, टिल्लू, सुदीप एवं पूसी जैन द्वारा सम्पन्न की गई। इस अवसर पर देव-शास्त्र-गुरु पूजन, नित्य नियम पूजन, सोलह कारण पूजन, पंचमेरू पूजन एवं दशलक्षण पर्व की विशेष पूजन भी विधिवत सम्पन्न हुई।
पूजन में श्रीमती सरला जैन, गैस वाली माताजी, सुमन जैन, अंजू, माया जैन आदि महिलाओं ने सहभागिता की। रात्रि में शास्त्र वाचन एवं स्वाध्याय का आयोजन हुआ। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में चन्दनवाला, आचार्य मानतुंग, सेठजी आदि के किरदार निभाकर उपस्थित जनसमूह से खूब सराहना प्राप्त की।बच्चों के मेकअप एवं तैयारी में साक्षी जैन, तौसी एवं मुस्कान जैन की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन संकल्प जैन ने किया। जैन मंदिरों पंसारी टोला, नशिया जी, करनपुरा, लालपुरा, बरहीपुरा, सरायेशेख एवं नयाशहर,छिपेटी आदि मंदिरों मे दशलक्षण पर्व के अंतर्गत विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
दशलक्षण महापर्व पर जैन मंदिरों मे उत्तम सत्य धर्म के अवसर पर भव्य आयोजन
