विश्व जैन संगठन और राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ और सकल जैन समुदाय के विरोध के बाद कृषि मंत्रालय ने लगाई पशु स्रोत वाले खाद पर रोक
इंदौर-कृषि मंत्रालय ने 13 अगस्त को जारी उस गजट नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी है जिसमें पशुओं के चमड़े, मांस व हड्डियों से बने खाद के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी। विश्व जैन संगठन एवं राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने सरकार के गजट नोटिफिकेशन का…

