भिण्ड में निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न — मानवता परिवार ने निभाई सेवा की मिसाल
भिण्ड, — भिण्ड बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा आज बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ 10 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। यह आयोजन समाज में सहयोग, समर्पण और संस्कारों की भावना को जीवंत करने वाला रहा। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मानवता परिवार ने अपने सेवा भाव और सहयोग…

