पूर्व प्रधानमंत्री डाँ मनमोहन सिंह की मनाई पुण्यतिथि दी श्रृद्धांजलि- कांग्रेसी नेता प्रशांत तिवारी

इटावा-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशान्त तिवारी ने कैंप कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी एवं उन्हें याद किया ।प्रशांत तिवारी ने उन्हें याद करते हुए बताया की 2004 से 2014 तक देश में प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह ने देश हित में अनेकों काम किए जिसमें प्रमुख रूप से 1 सूचना का अधिकार 2 काम की गारंटी 3 किसानों की कर्ज माफी 4 परमाणु समझौता 5 शिक्षा का अधिकार 6 भोजन का अधिकार 7 मनरेगा 8 देश को आर्थिक मंदी से बचाया श्री तिवारी ने बताया कि देश हित में किए कामों को देश कभी भुला नही पाएगा हर साल लाखों बच्चे देश में फ्री शिक्षा ले रहे है lkg से 8th तक ये सिर्फ शिक्षा के अधिकार कानून से हुआ।श्रद्धांजलि देने वालों में प्रशांत तिवारी रोहित दुबे मनोज चौधरी मनोज तिवारी राहुल यादव रजत यादव इमरान खान अंशुल चौहान रहे

Please follow and like us:
Pin Share