Headlines

शस्त्रों की पूजा कर पुलिस लाइन में मनाया गया दशहरा

मुरैना। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व मंगलवार को जिलेभर में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने शस्त्र पूजन के साथ-साथ वाहनों एवं इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का पूजन किया तथा आतिशबाजी कर प्रसादी का वितरण किया गया।   दशहरा पर्व पर सुबह से ही पूजा अर्चना का कार्य आरंभ हो गया पुलिस लाइन मुरैना में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर के द्वारा पुलिस कर्मचारियों के समस्त शस्त्रों का वैदिक मंत्रउच्चार एवं विधि विधान से पूजन कराया गया और दशहरे की शुभकामनाएं दी गई। शहर में लोगों द्वारा घर व प्रतिष्ठानों पर दशहरा पर्व पर अपने-अपने वाहन, शस्त्र एवं मशीनरींयों की पूजा की गई। सुबह से ही एमएस रोड एवं हनुमान चौराहे पर फूल मालायें बड़ी संख्या में बेचने के लिए ग्रामीण आए, वहीं एमएस रोड के किनारे वाहनों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री लिए दुकानदार बैठे हुए थे। इधर दशहरा के अवसर पर दोपहिया वाहन खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही और लोगों ने दोपहिया वाहन खरीदे, वहीं मैकेनिकों की दुकान एवं धुलाई सेंटरों पर भारी भीड़ देखने को मिली। – फोटो फाइल- 24 मुरैना 02

Please follow and like us:
Pin Share