Headlines

ग्वालियर प्रेस क्लब का पत्रकार सम्मान समारोह-2025 आयोजित

ग्वालियर प्रेस क्लब द्वारा रविवार 18 मई को देवर्षि नारद जयंती सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत देवर्षि स्तुति और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने पत्रकारों के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य और देश हित में काम करने वाले पत्रकारों की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसमे वरिष्ठ पत्रकार, महिला पत्रकार और नए पत्रकार को सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व विख्यात संत श्री कोशिश जी महाराज,वरिष्ठ पत्रकार और इतिहासकार डॉ. सुरेश सम्राट,उप संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर ,वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप माढरे ,वरिष्ठ पत्रकार नासिर गौरी ,ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर,उपाध्यक्ष मचल सिंह वैश,सचिव प्रमोद शर्मा ,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र तोमर रविंद्र कुशवाह मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार गजेंद्र इंगले ने किया.
इस अवसर पर विश्व विख्यात संत आचार्य श्री कौशिक जी महाराज देवर्षि नारद तीनों लोकों में संवाद स्थापित करने वाले पहले पत्रकार थे। वे सकारात्मक संवाद के प्रतीक थे। पत्रकारिता का मूल उद्देश्य यह जानना है कि कहां, क्या और कैसे बोलना है, यह समझ जरूरी है।उन्होंने कहा कि धर्म -आध्यात्म को आगे बढ़ाने में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण रोल है,और यह कार्य ग्वालियर की मीडिया बड़े रूप में कर रही है।उन्होंने पत्रकारों को सीख देते हुए कहा कि-कभी भी दबाव में काम ना करें ,आम जन को न्याय दिलवाने के लिए भी काम करें। आचार्य श्री कौशिक जी महाराज ने देश के वर्तमान हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि-भारत देश जैसा कोई नहीं था ,ना कोई होने वाला है ,वो समय बहुत जल्द आने वाला है जब पाकिस्तान और बांग्लादेश पुन: भारत के होंगे।
वरिष्ठ पत्रकार और इतिहासकार डॉ. सुरेश सम्राट ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से सत्य और तथ्य को जाने बगैर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है, ऐसे समय में देवर्षि नारद जी से पत्रकारों को सीख लेने की आवश्यकता है।
उप संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर ने कहा कि पत्रकारों के जीवन हमेशा संघर्ष से भरा रहा है ,वो हमेशा फील्ड में काम करते है और ऐसे सम्मान समारोह से उनको अपने कार्य का आंकलन (सम्मान ) मिलता है ,ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।जनसंपर्क विभाग हमेशा पत्रकारों के साथ है।इस ख़ास मौके पर ग्वालियर प्रेस क्लब ने मधु सोलापुरकर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप माढरे ने कहा कि प्रेरणादायक पत्रकारिता वही होती है जो समाज को दिशा दे, उसे जागरूक करे और रचनात्मक संवाद स्थापित करे।
वरिष्ठ पत्रकार नासिर गौरी ने कहा कि आज सोशल मीडिया ने पत्रकारिता की दिशा और भविष्य को काफी प्रभावित किया है। युवाओं को इस क्षेत्र में सतर्क और जिम्मेदार होना चाहिए।
इनका हुआ सम्मान
अनिल शर्मा राज एक्सप्रेस, मनीष शर्मा राज एक्सप्रेस, कविता मांडरे ग्वालियर हलचल , श्याम श्रीवास्तव सत्ता सुधार, संजीव सिकरवार मध्यराज, अनिल गौर विस्तार न्यूज़, पहलाद सेन बीएस टीवी , सुमन सिकरवार चम्बल वाणी, आईएनएच अजय उपाध्याय, हेम सिंह सिटी हलचल , राजकुमार कुशवाह आईबीसी 24, सविता तिवारी तेज एक्सप्रेस, राघव अग्रवाल, सोमेश शर्मा डिजिटल ग्वालियर, वरिष्ठ पत्रकार आनंद त्रिवेदी, शोभा यादव, ग़ालिब खान, निहारिका सिंह, आरजे कल्पना पाठक , आरजे प्रिया शिंदे गूँज मीडिया हाउस, अशोक सोनी, दिव्यांनंद अर्गल, कपिल गोयल अनादि टीवी, सुमित साहू, मनु रावत,अंजलि सिंह प्रगतिशील हिन्दुस्तान, रविन्द्र यादव अशोक पाल (चाचा) दीपक शर्मा लोकेन्द्र शिव सिंह कुशवाह
हरिओम त्यागी ब्रजेश भदौरिया सुनील वर्मा उमेश वर्मा मोनू राठौर राजकुमार शर्मा नीलकमल महेश्वरी गोलू राजावत घनश्याम धाकड़ शिवम् आर्य संजय भदौरिया अनिल शिकरवार मयंक गुप्ता राजीव गुप्ता सोनू डोंगे संजय चंदेल हर्ष शिवहरे गिर्राज रजक रविंद्र सिंह पवैया समूह संपादक दैनिक केसरिया हिंदुस्तान समाचार पत्र अशोक सोनी संपादक केसरिया हिंदुस्तान दिव्यानंद अर्गल सुमित साहू कपिल गोयल राजकुमार शर्मा सहित लगभग एक सैकड़ा पत्रकार शामिल रहे.

 

 

 

Please follow and like us:
Pin Share