Headlines

अर्णव जैन ने अमेरिकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की

मुरैना/आगरा (मनोज जैन नायक) जैन समाज के होनहार युवा अर्णव जैन ने अमेरिका के विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है ।
जैन समाज के भाभाशाह, भारत के सुप्रसिद्ध उद्यमी, पीएनसी परिवार आगरा के प्रदीप जैन, राज्यसभा सांसद नवीन जैन के लघुभ्राता योगेश जैन के छोटे सुपुत्र चिरंजीव अर्णव जैन ने विश्व के उत्कृष्ट विश्वविद्यालय अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है । पीएनसी परिवार में अमेरिका से डिग्री हासिल करने वाले अर्णव जैन आठवें सदस्य हैं। इस अवसर पर अर्णव जैन को हौसला अफजाई के लिए उनका पूरा परिवार उनके साथ था ।
मास्टर अर्णव जैन की इस उपलब्धि से पूरे पीएनसी परिवार में खुशी का माहौल है । श्री जैन ने अपनी इस उपलब्धि से संपूर्ण जैन समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया है ।
जैन की इस उपलब्धि पर न्यास के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुड़गांव, कोषाध्यक्ष सीए अजय जैन कोटा, सन्मति फाउंडेशन के महेंद्र जैन मधुवन, सजल जैन (महक ग्रुप), जिनेश जैन अम्बाह, जगदीश प्रसाद जैन संपादक आगरा, एपीपीएस के अजय जैन शिवपुरी, रवींद्र जैन जमूसर भोपाल, रूपेश जैन दिल्ली, अनिल जैन मकराना, राजेंद्र भंडारी मुरैना, पवन जैन मुरैना, महेशचंद जैन बंगाली मुरैना, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन मुरैना, मनोज नायक मुरैना, इंजिनियर भूपेंद्र जैन ग्रीनपार्क, रूपेश जैन धौलपुर, सुमन जैन मनियां सहित सभी इष्टमित्रों एवं शुभचिंतकों ने पीएनसी परिवार के प्रदीप जैन, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, चक्रेश जैन, योगेश जैन एवं युवा इंजीनियर अर्णव जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

Please follow and like us:
Pin Share