Headlines

चुनावी चक्रव्यूह में घुसने को तैयार नहीं हो रहा तीसरा मोर्चा

पूर्व विधायक के बाद प्रदेश कां-्रेस सचिव ने भी कदम लिए पीछे

बसपा को नहीं मिल रहा मजबूत उम्मीदवार

श्योपुर। विधानसभा चुनाव ू®ूग में श्योपुर विधानसभा से जीत का ताज किसके सिर सजे-ा यह तो ग दिसम्बर को चुनावी परिणाम में सामने आ ही जाये-ा लेकिन इस सीट पर भाजपा और कां-्रेस के अलावा तीसरे मोर्चे की आमद को लेकर आशा भरी नि-ाहो से देख रहे लो-ो को अभी तक कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा और जिन लो-ो के आने की उम्मीद दिखाई दे रही थी उनमें पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान और प्रदेश कां-्रेस सचिव कुंजबिहारी सर्राफ थे जिन्होंने भी अपने समर्थकों एवं सामाजिक कर्ताधर्ताओं से विचार मंथन के बाद अपने कदम वापस ले लिये हैं और चुनाव लडने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसे में यह चुनाव सीधा-सीधा भाजपा और कां-्रेस के बीच होने की उम्मीद प्रबल होती जा रही है, वहीं तीसरा मोर्चे के आने की उम्मीद ना के बराबर दिखाई देती है। हालांकि नामांकन दाखिल होने की अंतिम तिथि ग® अक्टूबर नियत है तब तक कब किसके सिर पर चुनावी बुखार फिर से चढ़ जाये कहा नहीं जा सकता लेकिन अब त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति दिखाई नहीं दे रही।

जीं हां विधायकी का सपना संजोए कई लो-ो के टिकिट फाइनल होने के बाद टूट से -ये लेकिन वे अब जो टिकिट लेकर आये हैं उनके लिए मुसीबते खडी करने में कोई कसर नहीं छोडना चाहते। इसलिए ल-ातार अपने समर्थकों के साथ बैठकर चुनावी मंथन करने में जुटे हुए हैं, हफ्तेभर पहले भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी ने श्रीराम धर्मशाला में अपने समर्थको के साथ बैठक की जहां उन्हें चुनाव नहीं लडने का कई लो-ो ने सझाव दिया, इसके बाद एक दिन पहले पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान और प्रदेश कां-्रेस सचिव कुंजबिहारी सर्राफ ने भी बैठक कर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर राय-मशविरा किया जहां भी इस चुनावी चक्रव्यूह में नहीं उतरने का आव्हान कार्यकर्ताओं द्वारा किया -या है, ऐसे में तीसरे मोर्च की संभावनाओं को त-डा झटका ल-ा है। हालांकि बसपा की मजबूत उम्मीदवार को लेकर तलाश जारी है जो भाजपा और कां-्रेस के लिए तीसरा विकल्प दे सके।

 

Please follow and like us:
Pin Share