Headlines

सांसद भारत सिंह कुशवाह से मिलेगा कैट का प्रतिनिधिमंडल

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ग्वालियर द्वारा 12 मई सोमवार को दोपहर 12 बजे कैट का प्रतिनिधिमंडल मिलने जायेगा। प्रेस की जारी एक विज्ञप्ति में कैट प्रवक्ता नीरज चौरसिया एवं अंशुल गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर मेले में स्थित मध्यप्रदेश एक्सपो फेसिलिटेशन सेंटर को विकसित करने एवं भारत मंडपम को साडा क्षेत्र में बनाये जाने की मांग को लेकर गांधी रोड स्थित उनके निवास पर भेंट करेगा। प्रतिनिधिमंडल में भूपेन्द्र जैन, रवि गुप्ता, दीपक पमनानी, मुकेश जैन, विवेक जैन, दीलिप पंजवानी, मुकेश अग्रवाल भिण्ड वाले सहित कैट के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
कैट ग्वालियर के सोशल मीडिया संयोजक प्रतीक अग्रवाल ने आज सोशल मीडिया टीम का विस्तार करते हुये आज टीम के साथ बैठक की और गतिविधियों अधिक से अधिक व्यापारी एवं उद्योगपतियों को भेजने के लिये सोशल मीडिया टीम काम करेगी। इस टीम में प्रशांत आलौरिया, श्रीमती रीना गांधी, हिमांशु छापरिया प्रमुख रूप से सहयोगी रहेंगे। सोशल मीडिया टीम की बैठक में प्रदेशअध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, भूपेन्द्र तायल प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Please follow and like us:
Pin Share