
US जाने की कोशिश में मिली -35 डिग्री वाली मौत, कनाडा बॉर्डर पर जम गया गुजराती परिवार
गुजरात के गांधीनगर जिले का डिंगुचा गांव चर्चा के केंद्र में है। एक साल पहले गांव के एक परिवार की लाशें हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका-कनाडा बॉर्डर इलाके में बरामद हुई थीं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि परिवार के दंपति और उनके 2 बच्चे अवैध रूप से कनाडा-अमेरिका सीमा को पार करने की कोशिश करने…