भिण्ड 04 अक्टूबर 2025/प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय एम.जे.एस स्नातकोतर महाविद्यालय भिंड में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत अल्प अवधि रोजगार प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास स्किल डिवेलपमेंट एवं बेसिक कंप्यूटर का 1 माह (30 दिवसीय ) की प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया। यह कार्यशाला जिला उद्यमिता केंद्र सेडमैप के माध्यम से श्री अश्वनी शर्मा और प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. मोहित कुमार दुबे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में सम्पन्न हुई।
समापन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.ए. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार प्रशिक्षण ऐसे संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम होते हैं जो किसी विशेष कौशल को सिखाकर व्यक्तियों को तुरंत रोजगार के लिए तैयार करते हैं। यह प्रशिक्षण बदलते नौकरी बाजार की मांग के अनुसार विशिष्ट कौशल प्रदान करता है, जिससे व्यक्ति की कमाई क्षमता बढ़ती है और कौशल में वृद्धि होती है। इस तरह के कार्यक्रमों से कम समय में नई तकनीकें सीखकर रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं। प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. मोहित दुबे ने बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में, ज़्यादातर कार्यस्थलों पर कंप्यूटर का बुनियादी इस्तेमाल ज़रूरी है। बुनियादी कंप्यूटर कौशल ज़रूरी है क्योंकि ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन कंप्यूटर की तरह ही काम करते हैं। हर कामकाजी व्यक्ति के पास बुनियादी तकनीकी कौशल होने चाहिए जिन पर आगे काम किया जा सके। चाहे आप कंप्यूटर के मामले में बिल्कुल नए हों या आपको अपने मौजूदा कंप्यूटर कौशल को निखारने की ज़रूरत हो, ताकि आप नवीनतम डिजिटल उपकरणों, तकनीकों और प्रक्रियाओं को अपना सकें, बुनियादी कंप्यूटर कौशल ज़रूरी है। इस अवसर पर इस कार्यशाला में एक माह तक प्रशिक्षण प्राप्त सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस भिंड में अल्प अवधि रोजगार प्रशिक्षण मासिक कार्यशाला के समापन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
