भिण्ड 04 अक्टूबर 2025/कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रदेश भर में किया गया, इसी क्रम में आज विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में शासकीय आईटीआई भिंड में भी दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को आईटीआई से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया, साथ ही शासन की रोजगार परख योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। विधायक भिण्ड श्री कुशवाह द्वारा छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।
शासकीय आईटीआई भिंड में दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित
