सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने जिले भर के सीएचओ,एएनएम, बीपीएम, बीसीएम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांची प्रगति की समीक्षा

दतिया।डॉ. बी.के. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया ने ग्वालियर रोड़ स्थित जी एन एम ट्रेनिंग सेंटर के सभाकक्ष में एनसीडी (गैर-संचारी रोग) एवं टी बी कार्यक्रम की समीक्षा के लिए एक बैठक ली। जिसमें जिलेभर के सीएचओ, शहरी एएनएम, बीपीएम, बीसीएम की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपस्वास्थ्य केंद्रवार समीक्षा की।बैठक में टीबी और एनसीडी कार्यक्रमों में हितग्राहियों की स्क्रीनिंग और हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज मरीजों की स्क्रीनिंग कर एन सी डी पोर्टल पर एवं टी बी मरीजों की स्क्रीनिंग कर निश्चय पोर्टल पर इंद्राज न करने के संबंध में सी एच ओ एवं शहरी ए एन एम से चर्चा की गई। कुछ उपस्वास्थ्य केंद्रों पर लक्ष्यों के मुकाबले कम प्रगति पाए जाने के बाद, उन केंद्रों के सीएचओ, एएनएम और एमपीडब्ल्यु के साथ ही संबंधित क्षेत्र के बीपीएम,बीसीएम पर सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी गई।इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी दतिया डॉ.विशाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल ने एनसीडी एवं टीव्ही स्क्रीनिंग की समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने जिले के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की थी। इतना ही नहीं मिशन संचालक ने निश्चित समय सीमा में एनसीडी नामांकन एवं टीव्ही की स्क्रीनिंग सहित अन्य जरूरी रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करें। यही कारण है कि आज बुधवार को सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं शहरी ए एन एम के साथ साथ तीनों विकासखंड के बी पी एम एवं ए पी एम बैठक की।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने बैठक के दौरान सीएचओ के दैनिक कार्यों और दायित्वों की व्यापक व्याख्या की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य इकाइयों के संचालन, रजिस्ट्रेशन से लेकर रिपोर्टिंग तक में सीएचओ की सक्रिय भूमिका आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि आप तय समय-सीमा में राष्ट्रीय कार्यक्रमों एनसीडी और टीव्ही से संबंधित सभी रिर्पाेट दोनों ही पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिससे जिले में किये जा रहे कार्यों का प्रदर्शन अच्छा हो।उन्होंने कहा कि आप अपने क्षेत्र की रिर्पाेट को यदि 3 दिन में ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाते हैं, और प्रदेश की सूची में वॉटम सूची में जिले का नाम प्रदर्शित होता है तो आप सभी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।,, तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आशाओं को प्रदान किए प्रमाण- पत्र,,,,,,,,बामा प्रशिक्षण केन्द्र में मानसिक स्वास्थ्य मॉड्यूल पर आशाओ के 3 दिवसीय प्रशिक्षण समापन समारोह में सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने आशाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रशिक्षण का समापन किया।

Please follow and like us:
Pin Share