इटावा- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशान्त तिवारी ने कैंप कार्यालय पर इंदिरा गांधी जी 108 वी जयंती मनाई एवं उन्हें याद करते हुए तिवारी ने कहा कि राष्ट्र के विकास में इंदिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी निर्णयों ने भारत को मजबूत आधार प्रदान कर सशक्त बनाया। तिवारी ने कहा कि गरीबी उन्मूलन, आर्थिक सुधार, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, कृषि उत्पादकता बढ़ाने, रोजगार सृजन और सामाजिक सशक्तिकरण में उनकी भूमिका अतुलनीय रही है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी का अद्वितीय और प्रभावशाली नेतृत्व, जिसमें राजनीतिक साहस झलकता था, हमेशा प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि उनकी जनता के प्रति जीवनभर की सेवा और देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनके बलिदान को लाखों सलाम करते हैं। तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी की वजह से साहस, देशभक्ति और नैतिकता उन्हें अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की प्रेरणा देती रहती है। भारत के लिए निडर फैसले लेने और हर परिस्थिति में राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा पाई। उनका साहस, देशभक्ति और नैतिकता मुझे अन्याय के खिलाफ दृढ़ रहने की प्रेरणा देती है।जयंती पर प्रशांत तिवारी पीसीसी सदस्य नरेंद्र यादव राहुल यादव प्रदीप कुमार सुरेंद्र राठौर अजय कुमार हिमांशु दीक्षित अंकित पाल राहुल कुशवाह र
इंदिरा गांधी की 108 वीं मनाई गई जंयती-कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी

