कलेक्टर ने निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक ली

भिण्ड 03 नवम्बर 2025/ कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता पर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, हाउसिंग बोर्ड, एमपीआरडीसी, पीआईयू विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को लंबित निर्माण कार्य जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे आम जनता को समय पर लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने एमपीआरडीसी को निर्देश दिये कि राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित करें और अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करें।
पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, पीएमजीएसवाई की सभी सड़कों पर सभी आवश्यक सुरक्षा का इंतजाम होना चाहिए, जिसमें सुरक्षात्मक बोर्ड, ब्रेकर्स, रिफ्लेक्टर, जेब्रा क्रॉसिंग, और अन्य संकेतस्थल पर सुरक्षित और स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाले संकेत होने चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share