मुरैना (मनोज जैन नायक) वर्षायोग समापन की वेला में नगर में विराजमान युगल मुनिराजों का का पिच्छिका परिवर्तन समारोह भव्यता के साथ आज आयोजित किया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार्यश्री आर्जवसागरजी महाराज के परम शिष्य युगल मुनिराज मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज ने वर्षाकाल के चार माह बड़े जैन मंदिर में खूब धर्म प्रभावना की । पूज्य युगल मुनिराजों ने अपनी ओजस्वी वाणी से धर्मोपदेश देकर, जैन दर्शन के सिद्धांत ग्रन्थ समयसार व रयणसार ग्रंथों की वाचना एवं व्याख्या कर एवं धार्मिक कक्षाओं के माध्यम से स्वकल्याण की भावना के साथ ही साधर्मी बंधुओं को संयम पथ पर चलने की प्रेरणा प्रदान की । भगवान महावीर निर्वाण दिवस पर चातुर्मास काल का निष्ठापन हो चुका है ।
वर्षायोग के समापन पर पिच्छिका परिवर्तन समारोह में प्रातःकाल अभिषेक, शांतिधारा, पूजन के पश्चात श्री भक्तामर विधान का आयोजन होगा । दोपहर एक बजे से युगल मुनिराजों का पिच्छिका परिवर्तन का कार्यक्रम होगा ।
डॉक्टर मनोज जैन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार महामंत्र णमोकार लेखन पुरस्कार वितरित किए जाएंगे । पूज्यश्री के पावन सान्निध्य में लगभग दो माह से णमोकार मंत्र लेखन का कार्य तीव्रगति से चल रहा था । आज उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुण्यार्जक परिवार गंगाविशन जैन, अशोक जैन, कैलाश चंद जैन , सूर्य नारायण जैन, प्रेम नारायण जैन, शिवनारायण जैन, बलराम जैन, प्रद्युम्न जैन, अनिल जैन, बबली जैन, मदन मोहन जैन, नवनीत शास्त्री, अक्षय जैन, अखिलेश जैन, सोनू जैन, इंजीनियर रविंद्र जैन, प्रवीन जैन, मेनका जैन (सहसराम वाले) परिवार जौरा के सौजन्य से फ्रिज, वाशिंग मशीन, आटा चक्की, मिक्सर सहित अनेकों प्रकार के पुरस्कार वितरित कर लगभग 250 प्रतियोगियों को सम्मानित किया जाएगा ।
युगल मुनिराजों का आज सिहोनियाजी के लिए होगा मंगल बिहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना नगर में चातुर्मासरत परम पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री आर्जवसागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य युगल संत मुनिश्री विलोकसागरजी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज का रविवार 26 अक्टूबर को (पिच्छिका परिवर्तन समारोह के पश्चात) शाम 04.30 बजे पोरसा की ओर मंगल विहार होना सुनिश्चित माना जा रहा है ।
विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभावना व्यक्त की जा रही है कि परम पूज्य युगल मुनिराजों का 26 अक्टूबर को शाम 04.30 बजे बड़ा जैन मंदिर मुरैना से मंगल विहार होकर, रात्रि विश्राम ग्राम मुड़ियाखेड़ा में होगा । सोमवार 27 अक्टूबर की आहारचर्या सीपीएस कॉलेज बड़ागांव में होगी एवं रात्रि विश्राम ग्राम खड़ियाहार में होगा । मंगलवार 28 अक्टूबर को प्रातःकालीन बेला में अतिशय क्षेत्र सिहोनियाजी में होगा मंगल प्रवेश । आहारचर्या भी सिहोनियाजी में होगी । तत्पश्चात पोरसा के लिए होगा मंगल विहार ।
आज युगल मुनिराजों का पिच्छिका परिवर्तन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

