ग्वालियर – ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी / सक्षम प्राधिकारी अधिकारी पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट ग्वालियर डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 17.10.2025 को पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें नवीन एवं नवीकरण हेतु अल्ट्रासोनोग्राफी सेन्टरो से प्राप्त आवेदनो पर चर्चा की गई एवं सोनोग्राफी सेंटरो के नियमित हों निरीक्षण के साथ अन्य पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई , बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से जिले में पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत जागरूकता की गतिविधियों होंगी ।
बैठक में डॉक्टर ज्योति बिंदल समिति सदस्य , डॉ. पंकज यादव, डॉ दीपाली माथुर डीएचओ -1, डॉ मनोज सेमिल, डॉ.श्रीमती वंदना शर्मा, जिला जिला मीडिया अधिकारी श्री आई.पी. निवारिया व शाखा प्रभारी श्री संजय जोशी उपस्थित थे ।
पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति ग्वालियर की बैठक सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
