सोनाली जैन नहीं जैन समाज जीता

ललितपुर जैन समाज ने जैन एकता के साथ जैन समाज की गरिमा बढ़ाई । नवनिर्वाचित ललितपुर नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन को बहुत बहुत बधाई ।जब सकल जैन समाज एक जुट होकर एकता के साथ सामाज के व्यक्ति के साथ खड़े होकर निजी स्वार्थों को छोड़कर समाज बंधु का समर्थन करता है तो उससे व्यक्ति की ही नही बल्कि सकल भारत वर्ष की जैन समाज का सिर ऊचां उठ जाता है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि आज ललितपुर जैन समाज ने एकजुटता एकता का परिचय देकर पूरे जैन समाज ने सोनाली जैन को नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष के पद पर जिताकर भारतवर्ष की जैन समाज को गौरवान्वित कर दिया।
ददू ने कहा कि सोनाली नहीं जैन समाज की एकता की जीत है। इस जीत पर जैन राजनीतिक चेतना मंच के अध्यक्ष सुभाष काला विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन जिन शासन एकता संघ के मंयक जैन एवं जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी हंसमुख गांधी टीके वेद प्रदीप गंगवाल एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल श्रीमती रेखा जैन श्रीफल महिला परिषद् की चेअर पर्सन श्रीमती मुक्ता जैन आदि समाज जन ने इस जीत को जैन समाज की जीत बताया और बंधाई दी ।

Please follow and like us:
Pin Share