ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने डेढ़ करोड से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

ग्वालियर 17 अक्टूबर 2025/ ग्वालियर का सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य है। इसी के तहत उपनगर ग्वालियर के हर गली, हर मोहल्ले तक सशक्त आधारभूत सुविधाएँ पहुँचाई जा रही है। इस आशय के विचार ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड 31 में डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड क्रमांक 31 के आर.पी. कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी एवं अशोक बिहार कॉलोनी एवं रेलवे कॉलोनी की विभिन्न गलियों में 1 करोड 26 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण कार्य एवं न्यू साकेत नगर की विभिन्न गलियों में 23.78 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह सड़कें बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
भूमि पूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का उन्नयन होने से आज प्राइवेट विद्यालय के विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं। सिविल अस्पताल ने तो प्रदेश में अपना अलग स्थान बनाया है। इसी प्रकार 100 बिस्तरीय बिरला नगर प्रसूति ग्रह बन गया हैं। जहां बेहतर उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने दुर्गापुरी क्षेत्र का भ्रमण कर आमजन से संवाद कर संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई के साथ ही सीवर एवं नालियों की सफाई के निर्देशित किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अंजना हरीबाबू शिवहरे, श्री सोनू त्रिपाटी, श्री राजू सेंगर, श्री आजाद त्रिपाटी, श्री पवन किरार, श्री उदय अग्रवाल, श्री धर्मेन्द्र आर्य, श्री सुनील परिहार, श्री अरविंद रघुवंशी, श्री विजय भवानी सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Please follow and like us:
Pin Share