पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

इटावा-पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भारतीय परंपराओं एवं सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति रुचि जागृत करना तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का संचालन कला विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का अवलोकन विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्य तथा डीटीसी डॉ. कैलाश यादव ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित कलात्मकता और रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं बल्कि उन्हें हमारी परंपरागत कला से भी जोड़ती हैं। डॉ. यादव ने प्रतिभागियों को मेहनत, समर्पण और सृजनशीलता के लिए प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय परिवार की ओर से सभी को शुभकामनाएँ दीं।प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों से मेहंदी सजाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। सुंदरता, रचनात्मकता, सटीकता और प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष बधाई दी।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने मिलकर विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरा आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ तथा विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा।

Please follow and like us:
Pin Share