आंगनबाड़ी केंद्र में लाभार्थियों को किया गया पोषाहार वितरित-वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी

इटावा- आंगनबाड़ी केंद्र अकालगंज पर आयोजित पोषाहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद एवं नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष व जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शरद बाजपेयी ने लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया जिसमें उन्होंने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों एवं बच्चों को दाल, दलिया, रिफाइंड वितरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शरद बाजपेयी ने कहा कि जब से योगी सरकार बनी है तब से आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधरी है, क्यों कि योगी सरकार ने हमेशा से ही उच्च गुणवत्ता का दलिया, दाल, चावल, रिफाइंड, दूध, घी, चना आदि का वितरण कराया है जबकि पूर्व की सरकारों में निम्न गुणवत्ता का दलिया और पंजीरी बटा करती थी लेकिन जब से भाजपा की योगी सरकार बनी है तब से उच्च गुणवत्ता का राशन वितरित किया जाता है, मुख्यमंत्री योगी ने सदैव जनता के हित में बहुत ही कारगर कदम उठाए हैं और जनहित की योजनाओं को लागू किया है जिससे जनता को बहुत लाभ हुआ है, योगी सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए पुस्तकों का भी प्रबंध किया गया है। शरद बाजपेयी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के स्तर को सुधारने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी विशेष योगदान रहा है उनके मेहनत और लगन के साथ कार्य करने से ही आंगनबाड़ी केंद्रों एवं जनता को बहुत लाभ हुआ है और सरकार की योजनाएं जनता तक आसानी से पहुंचती हैं ।इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, सहायिका शशि प्रभा एवं गर्भवती महिलाएं, धात्री, बच्चों सहित सहित लाभार्थी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share