पुलिस ने पीड़ित व्यक्तियों ने मोबाइल किये बरामद चेहरे पर दिखी खुशी

इटावा-दीपावली त्यौहारों से पहले पुलिस ने बड़ी खुशखबरी दी। कुल 11 पीड़ित व्यक्तियों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर वापस कराए। मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत 1,85,167/- रुपये बरामद किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के कुशल पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर /साइबर क्राइम के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम, जनपद इटावा द्वारा मय टीम सराहनीय कार्यवाही करते हुए कुल 11 पीड़ित व्यक्तियों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर वापस कराए गए।बरामद किए गए मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत 1,85,167/- है।अपने-अपने मोबाइल फोन प्राप्त कर पीड़ित व्यक्तियों ने जनपद पुलिस एवं थाना साइबर क्राइम टीम का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई।पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम मय टीम मौजूद रही।जनपद पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि मोबाइल फोन, बैंकिंग, या ऑनलाइन लेनदेन से संबंधित किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर तथा फोन खो जाने की स्थिति में संचार साथी पोर्टल (www.sancharsaathi.gov.in) पर शिकायत दर्ज करायें ।

Please follow and like us:
Pin Share