डीबीए कार्यालय मे एल्डर्स कमेटी की हुई मीटिंग चुनावी कार्यक्रम की घोषणा

इटावा- डीबीए कार्यालय में एल्डर्स कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हुई। इस मीटिंग में शांति स्वरूप पाठक, प्रेम शंकर शर्मा, वीरेन्द्र दुबे, रमाशंकर चौधरी आदि एल्डर्स कमेटी के सदस्य मौजूद रहे जिन्होंने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि बृजेंद्र गुप्ता एवं बृजेंद्र बहादुर सिंह चौहान को चुनाव अधिकारी के तौर पर नियुक्त कर मीडिया प्रभारी संयुक्त रूप से मनोज दीक्षित एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान को नियुक्त किया गया।
चुनावी कार्यक्रम में सर्वप्रथम मतदाता सूची में संशोधन 13 अक्टूबर 2025 सोमवार को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 14 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार किया जाएगा। प्रत्याशी पर्चा की बिक्री 15 व 16 अक्टूबर सुबह 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक की जाएगी,प्रत्याशी पर्चा जमा करने की तिथियां 17 व 18 अक्टूबर 2025 सुबह 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक निर्धारित की गईं हैं। प्रत्याशी पर्चा पर आपत्तियां 27 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को सुबह 11.00 बजे से सायं 1 बजे तक एवं उसके बाद सांय 4 बजे तक प्रत्याशी पर्चा की वापिसी कर सकते हैं। प्रत्याशी पर्चा की जांच 28 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को की जाएगी। प्रत्याशी सूची का अंतिम प्रकाशन 29 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को किया जाएगा। वहीं मतदान 7 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा। मतदान के पश्चात सांय 5 बजे मतगणना प्रारंभ की जाएगी जो चुनाव के परिणाम तक जारी रहेगी।।

Please follow and like us:
Pin Share