स्वदेशी मेले का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण

इटावा – राजकीय इंटर कालेज के बाहर लगे स्वदेशी मेले का जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित और उपायुक्त उघोग श्री सुधीर कुमार ने स्टालों का निरीक्षण कर उत्पादों के बारे में जानकारी ली।राजकीय इण्टर कॉलेज इटावा में यू० पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के संबंध में उपायुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों (Indigenous Products) के निर्माण, बिक्री एवं प्रदर्शनी को बढ़ावा देना है, ताकि राज्य में “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त बनाया जा सके।दीपावली के शुभ अवसर पर नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वे अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं तथा जीएसटी दरों में की गई कमी का लाभ उठाते हुए “स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं।मेले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों एवं उद्यमियों के उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी। यह आयोजन स्थानीय उद्यमिता, हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि-आधारित उत्पादों एवं स्टार्टअप नवाचारों को एक साझा मंच प्रदान करेगा।

Please follow and like us:
Pin Share