इटावा- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला के अंतर्गत स्वदेशी उत्पादों की बिक्री व प्रदर्शिनी का उद्घाटन कार्यक्रम राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स, नागरिक सुरक्षा, प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति, सदर विधायक सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया गया। मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बालिका राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं में लोन लेने वाले लाभार्थियों को मंत्री ने चेक वितरण की गई।पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा जूनियर, सीनियर व सामान्य वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसके विजेताओं को मंत्री द्वारा प्रथम विजेता को रू. 51000, द्वितीय विजेता को रू. 21000, तथा तृतीय विजेता को रू. 11000 की चेक वितरण की गई। सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिसका अवलोकन मंत्री द्वारा किया गया। कुल 50 स्टॉल लगाए गए हैं, जो कि 18 अक्टूबर तक संचालित रहेंगे, इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और प्रदर्शिनी का लाभ उठाएं।
मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर स्वदेशी उत्पादों से अपने घर को सजाएं और जीएसटी के दरों में कमी का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाएं और देश को आत्मनिर्भर बनाएं। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहुत लंबी यात्रा करने के बाद भारत स्वदेशी रूप में वापस आया है। उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे बढ़े एवं रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि हम सभी स्वावलंबी बनें साथ ही कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा हर जनपद को अपनी पहचान बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के अंत में अन्नप्राशन एवं गोदभराई की रस्म आयोजित की गई। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष बीजेपी अन्नू गुप्ता, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत, बीजेपी महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधिगण, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, संस्कृत पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वदेशी मेला प्रर्दशनी का किया मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने उद्वाटन,मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर किया माल्यार्पण
