इटावा-करवाचौथ के त्यौहार को लेकर शहर भर में उत्साह का माहौल है। सुहागिनें जहां व्रत और पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं, वहीं सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लरों पर खासा रौनक देखने को मिल रही है। शहर के जाने-माने लवली ब्यूटी पार्लर पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही।पार्लर संचालिका लवली जैन ने बताया कि करवाचौथ के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनमें मेकअप, हेयर स्टाइलिंग और स्किन ट्रीटमेंट की सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सबसे ज्यादा डिमांड मेकअप की रही है। कई महिलाओं ने पहले से ही बुकिंग कराई थी, जिससे पूरे दिन पार्लर पर चहल-पहल बनी रही।लवली जैन ने बताया कि करवाचौथ जैसे त्योहार पर महिलाएं खुद को खूबसूरत और आत्मविश्वासी महसूस करना चाहती है जिससे ग्राहकों को उत्सव जैसा माहौल महसूस हो रहा है
करवाचौथ पर लवली ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ मेकअप की रही सबसे ज्यादा डिमांड-लवली जैन

