तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन को गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती पुरस्कार

अयोध्या 8 अक्टूबर 2025, रविवार।
गणिनी प्रमुख, कालजयी श्री ज्ञानमती माता जी ससंघ सानिध्य में भगवान ऋषभदेव आदि पाँच तीर्थंकरों की जन्म भूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या में गणिनी प्रमुख सर्वोच्च साध्वी श्री ज्ञानमती माताजी का 92वाँ जन्मदिन व 74वाँ संयम दिवस के पुनीत अवसर पर शरद पूर्णिमा रत्नत्रय महोत्सव तृतीय दिवस दिवस 7 अक्टूबर 2025 प्रातः 6 बजे से बडी मूर्ति भगवान ऋषभदेव 31फुट उत्ंग प्रतिमा जी के अभिषेक व शान्तिधारा हुई, तत्पश्चात झण्डा रोहण अशोक चांदवाड परिवार जयपुर द्वारा किया गया।

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि दोपहर 2 बजे विनयांजलि सभा का मंगलाचरण सुभाष जैन सराफ लखनऊ एवं श्रीमती ऋचा जैन तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद द्वारा सभा की अध्यक्षता की, कमेटी द्वारा उनका स्वागत, सम्मान किया।
अतिथि व अयोध्या तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया साथ में ग्लोवल महासभा के अध्यक्ष जमुना लाल हपावत, अधिष्ठाता ऋषभदेवपुरम मांगीतुंगी सी आर पाटिल, कमल कासलीवाल मुम्बई थे।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में
प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चन्दनामती माताजी ने समारोह कीप्रस्तावना वक्तव्य प्रदान किया , पीठाधीष स्वस्ति श्री रवीन्द्र कीर्ति स्वामी जी, प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन, कमल कासलीवाल, ने प्रस्तुति दी और कहा कि पूज्य माताजी ने जैन समाज को अनेकों उपकार किये,उन्होंने भगवान ऋषभदेव व महावीर के अहिंसा, शाकाहार, आदि सिद्धान्तो को जन जन तक पहुंचाया, गुरु आचार्य शान्ति सागर परम्परा को भी पूज्य माता जी ने आगे बढाया, पूज्य गुरू माँ स्वस्थ्य रहें, दीर्घायु हों।

सभा में विशिष्ट भक्तों द्वारा पूज्य माताजी के पाद प्रक्षालन कर उन्हें नूतन पीच्छी,कमंडलु, व शास्त्र भी भेंट किये।
युवा परिषद् बाराबंकी और अग्रवाल जैन महासंघ ने माताजी को “ज्ञानसूर्य'” की उपाधि से विभूषित किया गया।

इस अवसर पर दिगम्बर जैन त्रिलोक शोध संस्थान हस्तिनापुर के द्वारा, वीरा फाउंडेशन दिल्ली की ओर से भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन गाजियाबाद को देश का सर्वोच्च पुरस्कार गणिनी ज्ञानमती पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया। प्रशस्ती का वाचन डा अनुपम जैन इन्दौर ने किया जिनको 1995 में सर्वप्रथम यह पुरस्कार दिया गया।
समारोह में प्रातः अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् द्वारा युवा रत्न पुरस्कार से चि. सम्यक जैन लखनऊ को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् की ओर से अजैन लोगों को भंडारे की व्यवस्था की गयी।

अयोध्या तीर्थ विकास के क्रम में नूतन ए सी भोजनालय का भी इस अवसर पर उदघाटन किया गया जिसका सौभाग्य विनोद जी सेठी डीमापुर परिवार को प्राप्त हुआ।
रात्रि में रूपेश एण्ड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया, जिसमें 9.15 पर टिकैतनगर के महिला मंडल, युवा परिषद्, वीर वालिका मंडल, देश के विभिन्न प्रान्तो से आये श्रेष्ठियों व सैंकडों भक्तों ने थाली बजाकर पूज्य गुरु माँ का जन्मदिन मनाया।
सभी उपस्थित अतिथियों व श्रेष्ठियों का अयोध्या तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री अमर चन्द जैन, मंत्री विजय कुमार जैन, डा जीवन कुमार जैन, संघपति अनिल जैन दिल्ली द्वारा स्वागत किया गया।
मंच का कुशल संचालन डा जीवन कुमार प्रकाश जैन जम्बूद्वीप ,हस्तिनापुर एवं बिजेंद्र जैन दिल्ली द्वारा किया।

उदयभान जैन जयपुर

Please follow and like us:
Pin Share