सरकारी जमीनों पर लग रहे अवैध बाजारों पर व्यापार मंडल नें सिटी मजिस्ट्रेट से मिल कर दर्ज की आपत्ति

इटावा- गुरु तेग बहादुर पुल से लेकर मालगोदाम रोड तक सड़क किनारे सरकारी जमीनों पर लग रहे अनाधिकृत बाजारों पर व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से मिल कर आपत्ति दर्ज कराई है, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं रेडीमेड ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देव गुप्ता ने बताया कि ये मार्ग व्यस्ततम यातायात के बीच आता है,आये दिन यहां जाम लगते हैं स्कूली बच्चों, मरीजों सहित आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, तिब्बती सहित अन्य बाजारों ने फुटपाथ कब्जा लिये हैं जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान होता है और कर अपवचंना कर लाये गये सामानों से राजस्व का भी नुक्सान होता है , रामनगर क्रासिंग बंद होने से वैसे ही इस मार्ग पर यातायात का दबाव है व्यापारी नेताओं ने प्रशासन से सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध अतिक्रमणों को परमीशन न देने की मांग की है।

Please follow and like us:
Pin Share