आर्यिका श्री सुमंगलमति माता जी का 15वां दीक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

इटावा। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, लालपुरा प्रांगण में पूज्य समाधिसम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर जी महाराज की पावन शिष्या पूज्या आर्यिका रत्न, इटावा गौरव श्री 105 सुमंगलमति माता जी (समाधिस्थ) का 15वां दीक्षा दिवस बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली से पधारे पंडित पुष्पेंद्र शास्त्री के निर्देशन में किया गया। समारोह के शुभारंभ में माता जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। दीप प्रज्वलन का सौभाग्य जैन समाज अध्यक्ष संजू जैन तथा सुशील जैन (डाबर वाले) को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर जैन समाज के अनेक श्रद्धालु, संत-भक्त, गणमान्य नागरिक एवं नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने पूज्या माता जी के तप, साधना और धर्मप्रभावना के प्रेरक जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन मधुर वाणी और श्रद्धामयी वातावरण में हुआ, जिसमें धर्मगीत, प्रवचन और विनयांजलि अर्पण के माध्यम से माता जी की स्मृति को नमन किया गया।इस दौरान भूपेंद्र जैन (वैद्य), आदेश जैन जवाहर लाल जैन निर्मल जैन विमलेश जैन (वैघ) महावीर प्रसाद जैन बुलबुल जैन राजू जैन आदि महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share