जिला प्रभारी एवं विमर्श समाचार के प्रधान संपादक सोनल जैन का अशोक नगर मै हुआ सम्मान

गुना(अशोक नगर)-ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट ऐसोशियन (आईजा) के सम्मेलन में पधारे भिंड के जिला प्रभारी एवं विमर्श समाचार के प्रधान संपादक सोनल जैन एवं उनके साथियों का राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुभाष जैन कैंची बीड़ी के प्रतिष्ठान पर विमर्श जागृति मंच एवं जैन मिलन सेंट्रल अशोकनगर ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जैन,मार्गदर्शक मंडल सदस्य प्रमोद छाया, विमर्श जागृति मंच के राष्ट्रीय उप मंत्री विनोद जैन भारिल्ल, शाखा अध्यक्ष अनूप जैन बाबू, जैन मिलन सेंट्रल के शाखा अध्यक्ष सचिन जैन बारी, जितेंद्र जैन, सहित भिंड के रोहित जैन, अंबाह के अजय जैन, पंकज जैन, पोरसा के महावीर जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share