इटावा- नगर में टूटी नालियां और गालियां बड़ी समस्या बनती जा रही हैं। सुरेंद्र सिंह जनजागरण सेवा समिति के सह संयोजक दीपक राज ने वार्ड नंबर आठ पक्का बाग के अर्जुन नगर में हाईवे किनारे रामनरेश के मकान से लेकर महेंद्र प्रताप के मकान तक जर्जर नाली को ठीक कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र भी दिया है। इस संबंध में पक्का बाग सभासद अनुराधा कैथवार द्वारा भी एक प्रार्थना पत्र नगर पालिका को प्रेषित किया जा चुका। किंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है नाली टूटी होने के कारण जल भराव की समस्या से गली वासी परेशान हैं।उन्होंने बताया कि जल भराव के कारण संक्रामक रोग फैल रहे हैं जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। फोटो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि नाली की किनारी टूटी हुई है। पानी का बहाव कम करने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा उसके दोनों साइडों से मिट्टी लगा दी गई है। यही पानी जब ओवरफ्लो हो जाता है तो फ़िर गली में भर जाता है।जिससे वहां निकालने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
टूटी नाली से जल भराव ठीक कराए जाने की मांग
