इटावा-मिशन शक्ति टीम व मिशन शक्ति मोबाइल एंव महिला पुलिस बल द्वारा सयुंक्त रूप से स्कूल पर जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एंव महिला थानाध्यक्ष निर्मला कुमारी के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह महिला कांस्टेबल प्रीति मौर्य, महिला कांस्टेबल शीलम द्वारा प्रतिभा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को जीवन में सफलता के मार्ग पर प्रेरित करना और महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना था। विद्यालय के अध्यापकों ने गर्मजोशी के साथ टीम का स्वागत किया। छात्राओं से संवाद करते हुए टीम ने उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर (112, 1090, 181, 1076, 1906) की जानकारी दी और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को बताया गया कि वे सरकारी योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना, और आयुष्मान भारत योजना, का लाभ उठाएँ और दूसरों तक भी जानकारी पहुँचाएँ। टीम ने जोर दिया कि हेल्पलाइन नंबर केवल कागज़ पर नहीं, बल्कि हर महिला के मोबाइल में सेव होने चाहिए।
योग और स्वास्थ्य पर ध्यान देकर खुद को मजबूत बनाएं। पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाएँ, प्लास्टिक कम करें और साफ-सफाई बनाए रखें। सरकारी योजनाओं का सही उपयोग समाज और भविष्य को उज्जवल बनाता है।शक्ति मोबाइल प्रभारी आकांक्षा सिंह ने कहा महानता फ़ैशन से नहीं, पैशन से आती है।सतर्कता ही सुरक्षा है, और शिक्षा ही सशक्तिकरण।”
अभियान के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को यह संदेश दिया गया कि सही मार्गदर्शन और जागरूकता से ही जीवन में सफलता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है
मिशन शक्ति मोबाइल टीम ने बच्चों हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी किया जागरूक
