ग्वालियर 25 सितम्बर 2025/ स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा शहर में कराए गए सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्यों के रख-रखाव व संधारण की पुख्ता व्यवस्था करायें। साथ ही शहर को जोड़ने वाले चारों प्रमुख मार्गों पर बनाए गए प्रवेश द्वारों सहित अन्य स्थलों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएँ। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिए। बोर्ड की 38वी बैठक गुरूवार को कलेक्टर श्रीमती चौहान की अध्यक्षता में मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और डिपोजिट वर्क की शेष राशि से शहर के विकास के लिये प्रस्तावित नई परियोजनाओं पर विस्तार से विचार मंथन हुआ।
बैठक मे आईएसबीटी पर प्रस्तावित कमर्शियल काँम्पलेक्स का निर्माण, कन्वेशन सेंटर मे अतिरिक्त कार्य, गोले के मंदिर से एयरपोर्ट तक प्रीकास्ट डिवाइडर कार्य, फसाड लाइटिंग परियोजना का विस्तार सहित जल संरक्षण, प्रदुषण मुक्त वातावरण, ट्रैफिक सुधार इत्यादि समेत अन्य ऐसे कार्य पर चर्चा हुई जो स्मार्ट सिटी की डिपोजिट राशि से मूर्तरूप दिए जा सकते हैं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आईएसबीटी के समीप प्रस्तावित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स पर चर्चा के दौरान निर्देश दिए कि इस कॉम्प्लेक्स के संचालन के लिए सभी वित्तीय मॉडल का आंकलन करें। साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) का जो मॉडल स्मार्ट सिटी के लिये फायदेमंद एवं यात्रियों के लिये फायदेमंद हो उस मॉडल को बोर्ड की अगली बैठक में प्रस्तुत करें। इसी के बाद इस कॉम्प्लेक्स को स्वीकृति दी जायेगी। उन्होंने 10 दिन के भीतर इन इकोनोमिक मॉडल का आंकलन मांगा है। सदस्यों ने सलाह दी कि आईएसबीटी के एलीवेशन को ध्यान में रखकर कॉम्प्लेक्स की डिजाइन तैयार करें।
बोर्ड की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शहर में विभिन्न स्थलों पर “निर्भया कैफे” पर चर्चा के दौरान निर्देश दिए कि शहर में निर्भया कैफे के लिये ऐसे स्थल चिन्हित करें, जिसके नजदीक पार्किंग की जगह उपलब्ध हो। साथ ही निर्भया कैफे का मॉडल सफल हो सके। डिपोजिट वर्क से नगर निगम के संग्रहालय का संरक्षण व डिजिटाइजेशन करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश टूरिज्म व इंटेक की राय लेने के बाद इस कार्य का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखें।
स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में बताया गया कि शहर में नई हैरीटेज इमारतों व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर फसाड लाइटिंग कराई जायेगी। बोर्ड की अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैरीटेज इमारतों पर फसाड लाइटिंग करने से पहले एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की लिखित अनुमति अवश्य प्राप्त करें। बैठक में जानकारी दी गई कि केआरजी कॉलेज, किले का उरवाई गेट, कटीघाटी, लक्ष्मीबाई पार्क, तानसेन समाधि एवं मोहम्म्द गौस का मकबरा व गोपाल टेम्पल सहित शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों व इमारतों पर फसाड लाइटिंग की कार्ययोजना बनाई गई।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पुरानी बावड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली। बैठक में बताया गया शहर के उपनगर ग्वालियर, दक्षिण ग्वालियर व पूर्वी ग्वालियर में एक – एक बावड़ी के जीर्णोद्धार का कार्य हाथ में लिया गया है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कटोराताल व सागरताल में लेजर शो की संभावनायें तलाशें। साथ ही लेजर शो शुरू कराने से पहले इन दोनों जलाशयों के पानी का ऑक्सीनेशन अवश्य कराएँ। उन्होंने टाउन हॉल में सांस्कृतिक गतिविधियाँ शुरू कराने पर भी बल दिया। साथ ही बाड़ा पर मुद्रणालय भवन में स्थापित किए गए औद्योगिक संग्रहालय के संचालन और भवन की छत पर कैफे शुरू करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को कहा।
बोर्ड की बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री संघ प्रिय, बोर्ड के सदस्य श्री प्रशांत मेहता, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री नरोत्तम भार्गव, अपर आयुक्त नगर निगम श्री टी प्रतीक राव एवं बोर्ड के अन्य सदस्यगण व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
एचपीएल कंपनी के टर्मिनेशन का अनुमोदन, अब नगर निगम करायेगा स्ट्रीट लाइट संधारण
स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में स्ट्रीट लाइट के काम से एचपीएल कंपनी को टर्मिनेट करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जोर देकर कहा कि अब नगर निगम युद्ध स्तर पर स्ट्रीट लाइट का संधारण कराए। साथ ही जरूरत के मुताबिक नई स्ट्रीट लाइट भी लगवाई जाएं।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने बैठक में जानकारी दी कि शहर में एलईडी लाइट के मटेरियल एवं संसाधन के लिये टेंडर जारी हो चुके हैं, जल्द ही ये टेंडर खुलेंगे। वर्तमान में नगर निगम में उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रीट लाइटों के संधारण का कार्य कराया जायेगा।