जैसवाल जैन सेवा न्यास की वार्षिक बैठक 27 को आगरा में होगी

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था जैसवाल जैन सेवा न्यास की वार्षिक बैठक का आयोजन एम डी जैन कॉलेज आगरा में 27 सितम्बर को होने जा रहा है ।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी आगरा एवं महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम ने बताया कि सेवा न्यास के समस्त न्यासियों की आगामी वार्षिक सभा शनिवार 27 सितम्बर को सुबह 10 बजे से नारायण भवन, एम डी जैन कॉलेज, हरी पर्वत, आगरा में आयोजित की गई हैं । उक्त वार्षिक बैठक ने न्यास की पिछली मीटिंग की मिनट्स अप्रूव कराना, न्यास के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुति, न्यास की 2024-25 का हिसाब किताब प्रस्तुत करना एवम बैलेंस सीट अप्रूव करवाना, न्यास की आगे की गतिविधियों के ऊपर चर्चा, ⁠न्यासियों के साथ क्षमावाणी मनाना एवं अन्य विषय अध्यक्ष जी की आज्ञा से रखे जा सकते हैं।
सेवा न्यास के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक मुरैना द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार एजेंडा में दिए गए उपरोक्त विषयों के अतिरिक्त भी अनेकों विषयों पर चर्चा हो सकती है । जिसमें न्यास परिवार की पारिवारिक परिचय पुस्तिका (टेलीफोन डायरेक्टरी) के प्रकाशन संबंधी एवं समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के प्रोत्साहन हेतु प्रतिभा सम्मान के आयोजन पर भी विशेष रूप से विचार विमर्श किया जा सकता है ।
ज्ञात हो कि दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था अ.भा. श्री दिगम्बर जैसवाल जैन सेवा न्यास परिवार द्वारा प्रतिवर्ष सैकड़ों सजातीय बच्चों को शिक्षा प्राप्ति हेतु छात्रवृति प्रदान करती है । प्रति वर्ष समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का एक भव्य आयोजन कर बच्चों का बहुमान करती है । साथ ही वर्षभर नेत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है । समय समय पर आवश्यकतानुसार सजातीय बंधुओं की स्वास्थ्य चिकित्सा हेतु आर्थिक मदद भी करती है । इस संस्था के संपूर्ण भारतवर्ष की विभिन्न शैलियों से 150 से अधिक सदस्य हैं, जो तन मन धन से संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सदैव प्रयासरत रहते हैं।
उक्त बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी सदस्यों की आवास व्यवस्था एवं सुमधुर नाश्ता व लंच की व्यवस्था नारायण भवन, एमडी जैन कॉलेज, हरि पर्वत, आगरा में की गई है ।
न्यास के अध्यक्ष एवं महामंत्री जी ने सभी सदस्यों से मीटिंग में समय पर पधारने की अपील करते हुए कहा कि, आपके सुझाव न्यास को एक नई दिशा देंगे, कृपया बैठक में अतिआवश्यक रूप से सम्मिलित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझावों से अवगत अवश्य कराएं ।

Please follow and like us:
Pin Share